बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान, आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कॉपीराईट एक्ट के प्रकरण में फरार व थाना बालोतरा का टॉप-10 वांछित मुलजिम धनराज मेवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- दिनांक 20.05.2024 को लांसर्स नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजर / असल-नकली का पहचानकर्ता की रिपोर्ट पर बालोतरा-पचपदरा रोड़ पर स्थित शराब के ठेके से मुलजिम भवानीसिंह व शंकरलाल को दस्तयाब कर मुलजिमान के कब्जा से विभिन्न ब्रॉण्ड की नकली शराब, पव्वों/ बोतलों के ढक्कन व खाली पव्वे जब्त कर कॉपीराईट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण उपरोक्त में बरामद पव्वों / बोतलों के ढक्कन सप्लायर्स गोविन्द मेवाड़ा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर प्रकरण में लंबे समय से फरार तथा थाना बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल मुलजिम धनराज मेवाड़ा को दिनांक 26. 11.2024 को दस्तयाब कर प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से विस्तृत अन्वेषण जारी है।