Explore

Search

August 29, 2025 5:42 am


मानसरोवर में दो दिवसीय नवीन वेदी शिलान्यास समारोह कल से : नवीन वेदी भूमि का मन्त्रोच्चार और अष्टदृव्यों के साथ शिलान्यास होगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। विश्व की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर के न्यू सांगानेर रोड़ स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी के नवनिर्मित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय नवीन वेदी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपार्श्वमती माताजी और गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती की मंगल प्रेरणा और आशीर्वाद से किया जा रहा है। स्थापक सदस्य कमलचंद छाबड़ा ने बताया कि गुरुवार को शाम 7.30 बजे से णमोकार जाप्यानुष्ठान और भक्तामर स्रोत पाठ से शिलान्यास समारोह प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें इंजीनियर्स कॉलोनी के समाज बंधु सहित मानसरोवर, टोंक रोड़, प्रताप नगर, श्याम नगर, दुर्गापुरा से भी बड़ी संख्या में समाज बंधु सम्मिलित होंगे। शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 9 बजे से नवीन वेदी भूमि का मन्त्रोच्चार और अष्टदृव्यों के साथ शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें श्रेष्ठी परिवारजनों द्वारा स्वर्ण, रजत और ताम्र शिलाओं की नींव बाल ब्रह्मचारी धर्मचंद शास्त्री (गुड़गांव) और जिनेश भैया (चीकू) के निर्देशन में स्थापित की जाएगी। इस दौरान अशोक जैन खेड़ली वाले, सीए मनीष छाबड़ा, सपन छाबड़ा, रवि छाबड़ा, मयंक जैन, अनिल जैन बोहरा, मनीष जैन, महावीर जैन, गौरव जैन, अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, जेके जैन, पुष्पेंद्र जैन, अशोक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित होगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर