सवाई माधोपुर। जिले की कुंडेरा थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनिल (27) पुत्र मीणा निवासी आगर्डी थाना सदर करौली को गिरफ्तार किया है। कुंडेरा थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि कुंडेरा थाने साल 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में अब तक कुंडेरा थाना पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में आरोपी अनिल पिछले दो साल से फरार चल रहा था। फिलहाल भरतपुर रेंज IG निर्देशानुसार SP ममता गुप्ता के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ASP रामकुमार कस्वां व CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन और हरिमन मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच हजार रूपए के इनामी अपराधी अनिल पुत्र मीणा को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि आगामी समय में भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
वायु सेना के जवान का ब्रेन हैमरेज से निधन : जोरावरपुरा में निकाली अंतिम यात्रा, 4 साल से दिल्ली में थे तैनात
December 12, 2024
12:51 pm
बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत : घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी
December 12, 2024
12:33 pm
दो साल से फरार आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार : कुंडेरा पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान