Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 12:48 pm


लेटेस्ट न्यूज़

MLAभाटी बोले-संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तो रात्रि विश्राम यहीं होगा : भ्रष्ट कर्मचारियों के मेरे पास सबूत, विधानसभा सवाल पर दिए जवाब समय में काम पूरा नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बीते दिन तक अपनी विधानसभा के करीब-करीब ग्रिड सब स्टेशनों (GSS) पर कर जनसुनवाई और निरीक्षण किया। इस दौरान डिस्कॉम कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार को लेकर भी फटकार भी लगाई। बुधवार को भाटी दोपहर करीब चार बजे डिस्कॉम एसई ऑफिस पहुंचे। वहां पर विधायक ने अधिकारियों को बिंदुवार समस्याओं को रखा। विधायक ने कहा कि हालात यह है कि तय सीमा में भी ग्रामीण इलाके में लाइट नहीं मिल रही है। इससे ग्रामीण बहुत पैनिक है। दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और लाइट की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिए हैं। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। शिव विधायक ने बीते दिन में शिव विधानसभा के करीब-करीब सभी ग्रिड सब स्टेशनों (GSS) पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक ने जेईएन को फटकार भी लगाई थी। शिव विधायक ने डिस्कॉम (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेट) के मुख्य अभियंता अशोक गोयल को कहा कि किसान तो परेशान है। साथ ही अगर ट्रांसफॉर्मर जल जाता है तो 15-20 दिन तक वापस लाइट सप्लाई नहीं हो पाती है। गांवों में शाम को 6 बजे से लेकर 10 बजे तक लाइट नहीं होती है। ना तो वह खाना बना पाते है। इस कारण लोग इतने पैनिक होते है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लाइट नहीं होती है। सबसे बड़ी चीज नीचे सिस्टम के लोग है जो काम उनको करना चाहिए वह सही तरीके से नहीं करते है। उसकी मॉनिटरिंग सही ढ़ंग से नहीं हो पाती है। अगर कोई फॉल्ट होता है तो सही करने वाले ग्राउंड पर नहीं है। किसान खुद ही फॉल्ट को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ते है।

आटा पिसाने के लिए घूमना पड़ रहा है, डीजल की चक्की देखनी पड़ती है

विधायक ने कहा कि मैं तीन दिन में जहां भी गए वहां पर लोगों ने कहा कि हमें आटे के लिए घूमना पड़ता है। हमें डीजल की चक्कियों पर जाना पड़ता है। आटा नहीं है। लाइट की वजह से पिसवा नहीं पाते है। बच्चों के स्कूल और परीक्षा का समय है पढ़े तो कैसे पढ़े। एसई को कहा कि आपकी जितनी भी स्कीम है उसका एक भी काम नहीं शुरू हुआ है। अब कर्मचारी कह रहे है कि हम शुरू कर रहे है।

मेरे पास भ्रष्ट कर्मचारियों के फोन-पे के स्क्रीन शॉर्ट है

विधायक ने कहा कि मैं लोगों को कहकर आया हूं कि आप किसी को धरना देने की जरूरत नही है। आपने मुझे वोट दिया है। विधायक बनाया है। अब आपकी जगह मैं धरना दूंगा। विधायक ने अधिकारी को कहा कि चंद कर्मचारियों की वजह से पूरे विभाग पर आरोप लगते है। मैं आपको कर्मचारियों के सबूत भी दूंगा। जैसे स्क्रीनशॉर्ट, फोन-पे। जो अधिकारी भ्रष्ट है उसके में स्क्रीन शॉर्ट दूंगा। वाकई किस-किस ने किस-किस से रुपए मंगवाए है। विधायक अधिकारी को कहा कि एक-एक बिंदु में आपको बताऊंगा, इसके बाद आप मुझे लिखित में मुझे समाधान देंगे। अन्यथा मुझे रात्रि विश्राम आपके ऑफिस में ही करना पड़ेगा।

220 केवी जीएसएस परियोजना में देरी पर जताई गहरी नाराजगी

बैठक के दौरान विधायक भाटी ने विधानसभा सत्र में उठाए गए 220 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने मुख्य अभियंता को याद दिलाया कि विधानसभा सत्र के दौरान विभाग ने आश्वासन दिया था कि यह परियोजना अक्टूबर 2024 तक पूरी हो जाएगी। लेकिन अब मुख्य अभियंता का कहना है कि यह काम अगले वर्ष अप्रैल तक खिंच सकता है। इस विरोधाभास पर विधायक भाटी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब दिए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से उनकी लापरवाही और जिम्मेदारी से बचने का संकेत है। अधिकारी ने कहा कि यह जीएसएस बनाने का काम प्रसारण विभाग का है। अब भी प्रसारण वितरण निगम से पूछते है कि कब तक पूरा होगा। प्रशासन का पूरा फेलियर है एक भी लाइन नहीं बिछी है। जब मैं जीएसएस जीएसएस घूमा तब बोल रहे है कि अब खींच रहे है।

भाटी ने तीन दिन में इन इलाको में पहुंचे कर की जनसुनवाई

भाटी ने रविवार को पहले दिन शिव विधानसभा की गडरारोड पंचायत समिति की 13 ग्रिड सब-स्टेशनों (GSS) पर जनसुनवाई और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने बालेबा, हरसाणी, चाहड़ियाली, उनरोड़, आसाड़ी, गिराब, सुंदरा, रोहिड़ी, पिथाकर, ख़लीफ़े की बावड़ी, गड़रा रोड, ख़ानियानी, देताणी जैसे GSS पर रजिस्टर, लाइट सिस्टम को देखा। वहीं सोमवार को शिव पंचायत समिति की भाड़खा, आकली, शिव, बालासर, झांफली, आंतरा, स्वामी का गांव, हड़वेचा और राजडाल जीएएस का दौरा किया। वहीं तीसरे भीयाड़ इलाके के धारवी, कोटड़ियों की ढाणी, चोचरा, चितरोली, भियाड, रातड़ी और कानासर इलाके में जनसुनवाई की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर