चूरू। जिले के पीडीयू मेडिकल से संबद्ध डीबी अस्पताल और आई हॉस्पिटल का राजमेस की टीम ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों का किया जा रहा है। राजमेस के वित्तीय सलाहकार उषापति त्रिपाठी, सहायक लेखाधिकारी भीमजीत सिंह राठौड़ और निर्माण प्रबंधक सुगनाराम की टीम ने अस्पताल का दौरा किया। टीम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने टीम को अस्पताल की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों की जानकारी दी। डीबी अस्पताल में नई ओपीडी बिल्डिंग, मॉर्च्युरी और एसटीपी प्लांट का काम अभी अधूरा है। टीम ने अस्पताल के रिकॉर्ड रूम, ट्रोमा सेंटर और दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही मातृ शिशु अस्पताल, मदर मिल्क बैंक और विभिन्न वार्डों की व्यवस्थाएं भी देखीं। निरीक्षण के बाद टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जो चिकित्सा विभाग के सचिव को भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, उप अधीक्षक डॉ. इदरीश खान और अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

राजमेस की टीम ने डीबी अस्पताल का किया निरीक्षण
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
