डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के रणसागर तालाब के पास रहने वाली युवती ने कीटनाशक खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र ने बताया कि युवती के पिता राजसमंद के रेलमगरा निवासी शंकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अपने परिवार के साथ वसी मोड़ पर रणसागर तालाब के पास झोपड़ी में रहता है। परिवार सब्जियां उगाकर अपना गुजारा करता है। गुरुवार रात को जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। कोकिला (22) को उल्टियां होने लगीं। परिवार को पता चला कि उसने सब्जियों में डालने वाली कीटनाशक खा लिया है। परिवार ने तुरंत उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कोकिला को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा
June 23, 2025
3:24 pm
युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से पकड़ा
June 23, 2025
3:22 pm
अपहृत नाबालिग गुजरात से बरामद, अहमदाबाद के मारिया पार्क में मिली
June 23, 2025
3:20 pm

युवती ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान