बांसवाड़ा। जिले के छोटी सरवा ब्लॉक के बस्सी गांव के खारचिया में गुरुवार सुबह एक घर में लोमड़ी घुस गई और उसने हमला करना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में 5 लोग शिकार हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी मेघनाथ वसुनिया ने बताया कि सुबह करीब 6.30 से 7 बजे के करीब का समय था। इस दौरान लोग घरों में सोकर उठे ही थे और दैनिक काम में लग गए थे। गांव में जीवनलाल पुत्र रामचंद्र मकान में उसका 10 साल का बेटा गोपीलाल सोया हुआ था, लोमड़ी अंदर घुसी और गोपीलाल पर हमला कर दिया, उसके पैर, मुंह, जबड़े को नोच लिया। बच्चा चीखा तो उसकी मां गवरा देवी अंदर पहुंची, लोमड़ी ने उन पर भी हमला किया, महिला के पैर और हाथ पर हमला किया। जब घर से चिल्लाने की आवाज आई तो सभी पड़ोसी दौड़कर वहां पहुंचे।
मेघनाथ ने बताया कि लोमड़ी भागी उस तरफ से उसका भाई 21 साल का छोटू राम आ रहा था तो लोमड़ी ने उस पर भी हमले किया, हाथ पैर पर और उनकी काट दी। फिर लोमड़ी कुछ दूर कपास के खेत में छुप गई। लेकिन तभी वहां पास में ही हरि पुत्र लिंबा अपनी पत्नी के साथ बाहर बैठ कर अलाव ताप रहा था, लोमड़ी ने उन्हें भी शिकार बनाया और हमला कर भाग गई। हादसे में सभी घायलों को एम्बुलेंस से छोटी सरवा अस्पताल ले जाया गया, वहां से कुशलगढ़ इलाज कराया। वहां से तीन गंभीर घायलों को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया गया।