बाड़मेर। बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल टीमों ने 2 डंपर, 2 कार जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से बजरी माफिया शामिल अन्य साथियों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार- पचपदरा डीएसपी दशरथ सिंह के नेतृत्व में कल्याणपुर थानाधिकारी विशाल कुमार और सिवाना थाना प्रभारी ईमरान खान मय पुलिस जाब्ता ने 4 अक्टूबर को स्पेशलें टीमें बनानकर रात के समय समदड़ी थाना इलाके के खरंटिया गांव की लूणी नदी में दबिश दी गई। जेसीबी मशीन लगाकर डंपरों में अवैध बजरी खनन कर भरवाया जा रहा था। टीमों ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में उपयोग लिए गए 2 डंपर व रैकी में प्रयुक्त 2 कार को जब्त किया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कल्याणपुर थानाधिकारी की ओर से एमएमडीआर और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
समदड़ी थाने के एएसआई चेलाराम ने बताया- दर्ज मामले में आरोपी रूघनाथ व रामेश्वर पुलिस के भय से मौके से फरार हो गए थे। जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग से आरोपी रघुनाथ पुत्र भोमाराम और रामेश्वर पुत्र पांचाराम निवासी दोनों निवासी छिंदीया खेडापा जोधपुर ग्रामीण को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अवैध बजरी माफिया को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी रूघनाथ के खिलाफ पहले से समदड़ी थाने में पहले से मामला दर्ज है।