Explore

Search

December 27, 2024 6:47 am


लेटेस्ट न्यूज़

झुंझुनूं में चेन लूटरों के हौंसले बुलंद : दिनदहाडे़ महिला के गल्ले से सोने की चेन तोड़ी, बाइक पर भागे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। शहर में चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद है। वे बेखोफ लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला झुंझुनूं शहर के कमल हाइटस के पास का है। जहां मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने राह चलती महिला के गल्ले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरूवार को सामने आया है। जिसमें बाइक सवार दो युवक राह चलती महिला के गल्ले पर झपट्टा मारकर चैन तोड़ते हुए नजर आ रहा है। उसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर भागते हुए दिख रहे है। इस संबंध में वार्ड नं.24 की रहने वाली गरिमा सोनी पत्नी मनोज ने कोतवाली थाना में शिकायत दी है। जिसमें बताया कि 27 नवंबर की शाम को वह अपनी बेटी और बहु के साथ बाजार गई थी, वापस घर आ रहे थे। कमल हाइटस के सामने वाली में पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए। हमे देखकर पहले तो आगे चले गए। फिर बाइक को वापस घूमाकर गति तेजी से हमारे पास लेकर आए। मेरे गल्ले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। उसके बाद घर जाकर परिवार के लोगां को घटना की जानकारी दी। फिर परिजनां के साथ कोतवाली थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया।

गौरतलब है कि इससे पहले करीब 17 दिन पहले भी इसी इलाके में एक युवक ने दिनदाहडे़ घर में घुसकर एक महिला के गल्ले से चेन तोड़ ली थी। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। उसका भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसी तरह करीब साढ़े तीन महीने पहले भी इसी जगह घटना हुई थी। स्कूटी पर जा रही एक महिला के गल्ले से बदमाश सोने की चेन तोड़ ले गए थे। मोरारका कॉलेज के पास भी चेन तोड़ने की वारदात हुई थी।

इस साल 20 से ज्यादा घटनाए हुई

जिले में इस साल चेन स्नेचिंग की करीब 21 घटना हो चुकी है। 7 नवंबर को सूरजगढ़ कस्बे में बाइक सवार दो युवकों ने बरासिया कॉलेज के पास सुधा नामक महिला के गले से चेन तोड़ ले गए थे। चिड़ावा में बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर ले गए थे। 15 जून को नवलगढ़ में झाझड़ रोड स्थित खटीकान बगीची के नजदीक मॉर्निंग वॉक कर रही महिला का मादलिया तोड़ ले गए। नवलगढ़ में 16 अगस्त को बस स्टैंड पर महिला के गले से चेन तोड़ ले गए।

पुलिस की ओर से इस साल एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया गया। इससे चेन स्नेचरों का हौसला बढ़ा हुआ है। झुंझुनूं में हुई घटना पुलिस के लिए चैलेंज है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर