करौली। सपोटरा के गोठरा गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने पीड़ित को इलाज के लिए सपोटरा अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने घरों को छूकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से करंट लगने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही लाइनों को हटाने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि मकान की छत पर चढ़ने के दौरान गोठरा निवासी हरि (60) पुत्र भूरया बैरवा गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीण और परिजन झुलसी हुई अवस्था में उसे लेकर राजकीय अस्पताल सपोटरा पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी क्षेत्र में बिजली लाइन से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने हादसों से अभी तक कोई सबक नहीं लिया है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। झूलती विद्युत लाइनों के कारण करंट लगने की घटनाएं सामने आती ही, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में बने घरों के ऊपर और छूं कर गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट न्यूज़
नगर निगम महापौर पाठक हर शुक्रवार को करेंगे जनसुनवाई
December 26, 2024
4:51 pm
अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोपी नहीं पकड़े : पीड़ित व उनके परिजन अलवर SP से मिले
December 26, 2024
4:51 pm
करंट की चपेट में आने से झुलसा बुजुर्ग : परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, बिजली लाइन शिफ्ट करने की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान