गुरला :-गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंदली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली और उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा में आज भामाशाह रतन देवी काबरा ने आज स्कूलों में आकर बच्चों को ऊनी जर्सियां वितरित की ।
गुंदली स्कूल से महेश मंडोवरा ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी नितिन काबरा और रतन देवी काबरा ने सर्दी से बचाव के लिए गुंदली पंचायत में स्थित गुंदली और बांसड़ा विद्यालयों में नन्हे मुन्ने बच्चों को 200 जर्सियां वितरित की । विद्यालय परिवार ने भामाशाह काबरा परिवार का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।