दौसा। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ कस्बे में गुरुवार रात को एटीएम लूटने की कोशिश की गई। इस दौरान बदमाश गैस कटर समेत कई उपकरण लेकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों पर कालिख लगा दी, जिससे घटनाक्रम रिकॉर्ड नहीं हो सके। लेकिन पुलिस गश्त को देखकर बदमाश मौके से भाग छूटे। इससे एटीएम लूट की वारदात टल गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। यहां मुख्य बाजार में लगे एसबीआई बैंक के एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अज्ञात बदमाश गैस कटर व अन्य उपकरण लेकर पहुंचे। बदमाश इतने शातिर थे कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कालिख लगा दी, ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद नहीं हो सकें। बदमाशों ने शटर का ताला गैस कटर से काटकर शटर खोल दिया। इसके बाद एटीएम को काटकर कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस गश्त के चलते बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।
चौकी प्रभारी सोवरन सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 3 बजे मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक एटीएम का चोरों द्वारा गैस कटर से शटर काटकर अंदर प्रवेश कर लिया। वे एटीएम को काटने की तैयारी कर रहे थे कि उसी वक्त पुलिस की टीम गश्त करते हुए पहुंची। पुलिस गश्त को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम के वक्त एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी पास की ही दुकान में सो रहा था। जिसके द्वारा कुछ देर बाद सूचना मिली कि एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां गैस कटर से शटर का ताला कटा मिला। पुलिस ने मौके से गैस कटर सहित अन्य सामान जब्त किए हैं। ऐसे में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने आए चोर कितने थे और किस वाहन से आए थे। पुलिस इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज जुटाकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।