भीलवाडा। दिनांक 28 नवंबर 2024 को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल की सानिध्य में अमृत 2 योजना जो नगर निगम कार्यकारी एजेंसी द्वारा कराई जा रही है उसके तहत जो डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है बहुत ही घटिया किया जा रहा है उसके विरोध स्वरूप जन आंदोलन के रूप में छठे मशाल जुलूस के रूप में कृष्ण नगर से रूपनगर महादेव के मंदिर तक मशाल जुलूस निकाला मशाल जुलूस में सभी माता बहने और पुरुष भाइयों ने हाथों में मशाल लेकर के महापौर होश में आओ होश में आकर काम सुधारो नगर निगम का भ्रष्टाचार बंद करो अमृत 2 का घोटाला बंद करो और डामरीकरण का कार्य सही करो के नारे लगाते हुए आंदोलन में भाग लिया।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत 2 योजना नगर निगम द्वारा कार्यकारी एजेंसी के रूप में कार्य किया जा रहा है महापौर महोदय ध्यान नहीं दे रहे हैं और डामरीकरण का कार्य इतना घटिया हो रहा है कि हाथ से खुरचने मात्र से डामर उखड़ रही है यह कैसा इंसाफ है यह कैसे संभव हो सकता है डामर मिला होने के बाद गिट्टी उखाड़ नहीं सकती इसमें महज कला तेल मिला हुआ है डामर नहीं है 1 इंच की डामर डाली जा रही है जहां 3 इंच की डामर डालना अनिवार्य है और बार-बार अधिकारियों से सूचना मांगने के बावजूद सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा रही है कागज उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं बड़े अधिकारी कहते हैं कि हैं कि बड़े नेताओं का हाथ है बड़े मंत्री के कहने पर काम हो रहा है आप कुछ नहीं कर सकते यह सरासर गलत है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम नेभीलवाड़ा को पूरे हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार में अव्वल लाने का निर्णय लिया है महापौर महोदय जो प्रथम नागरिक हैं अपना धर्म भूल गए हैं इतना भ्रष्टाचार हो रहा है डामरीकरण के कार्य में जंयन प्लांट पर खड़ा रहता है अंयन साइट पर खड़ा रहता है तब जाकर डामर डालती है तो यह कैसे संभव है कि काला तेल से मिला हुआ गिट्टी सड़क पर बिछाई जा रही है महज 5 दिन में ही गिट्टी टूट जाती है उखड़ जाती है और ऐसी स्थिति बन गई है हाथ से नीता हुआ गारा भी खुरचसे नहीं उखड़ता है तो गिट्टी कैसे उखाड़ सकती है यह सोचने का विषय है नगर निगम के अधिकारी क्या कर रहे हैं आयुक्त महोदय क्या कर रहे हैं महापौर महोदय के कर रहे हैं और भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं टूट गई है जन आंदोलन से जनता जागृत हो गई है हाथों में मशाल लेकर के नारों के साथ गली-गली घूम रही है लेकिन यहां के जन प्रतिनिधियों कोई चिंता नहीं है विधायक महोदय सांसद महोदय वोट मांगने घर-घर जाते हैं लेकिन जन समस्या सुनने के लिए इस समस्या का समाधान करने का उनके पास समय नहीं है बड़ी ही चिंता का विषय है नगर निगम का गठन आम जनता की सेवा के लिए किया गया है लोगों की भलाई के लिए किया गया है करोड़ों रुपए के बजट को नगर निगम व्यर्थ गाव रही है ऐसा क्यों कर रही है इससे किसको फायदा हो रहा है प्रत्येक नागरिक को सोने की आवश्यकता है आमजन को जागृत होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंदर सुनील दत्त दाधीच राकेश पालीवाल शिप्रा शर्मा सुशील शर्मा लीला पार्वती अनुराधा माया उमा देवी भगवती देवी अनीता नीलू देवी टीना शर्मा रेखा कर गायत्री कंवर केसर देवी रामलाल जी सुथार राज्य राजेंद्र सिंह पालावत रामलाल कुमावत सांवरलाल गुर्जर राजेश प्रहलाद जी शर्मा किरण सिंह भाटी रवि शंकर जी सुथार गोपाल जी माली पृथ्वी सिंह जी सहित सैकड़ो कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Buy Stocks in the USA
August 31, 2025
8:49 pm
What Are Dividends and How Do They Work
August 31, 2025
8:32 pm
Should You Buy ETFs or Index Funds
August 31, 2025
8:29 pm
What to Avoid When Purchasing Shares
August 31, 2025
8:26 pm

नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा अमृत 2 योजना में डामरीकरण के कार्य में किया जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन के रूप में 6 मसाल जुलूस निकाला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान