आरोपियों ने भीलवाड़ा जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 38 गैस सिलेंडर, प्रिंटर, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं और चावल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
आरोपियों ने कुल 19 वारदातें करना कबूल किया है।
चोरी के लिए आरोपी लोडिंग टेम्पो और चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन और लोडिंग टेम्पो को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम नारू शाह और लतीफ शाह हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan