प्रतापगढ़। जिले में आज अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार करते हुए बगवास जीएसएस से पावर हाउस परिसर तक रैली निकाली, इस दौरान विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अभय सिंह राव ने बताया-सरकार की गलत नीतियों के कारण विद्युत कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही उपभोक्ताओं पर भी आर्थिक मार पड़ रही है। सरकार वितरण, उत्पादन और प्रसारण में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने में लगी हुई है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार निजीकरण की ओर बढ़ते हुए अपने कदमों को रोके, साथ ही ठेका प्रथा को निरस्त करें।
स्थायी कर्मचारियों की भर्ती शुरू करें,जीपीएफ कटौती शुरू की जाए,स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाई जाए, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए। इन सभी मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर बगवास जीएसएस से पावर हाउस परिसर तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली रैली में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी शामिल रहे। समिति की ओर से बाद में मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। अभय सिंह राव ने बताया-सरकार की इस नीति के कारण उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है, सरकार समय रहते उनकी मांगों का निस्तारण करें अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा।