पहाड़ी। महंगी बाइक, चांदी के कढ़े व ढाई लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के खड़ियावास गांव में विवाहिता 22 वर्षीय जेरुना को गत रात जिंदा जला देने के आरोप लड़की के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाए हैं। पिता नबाव ने ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पिता नवाब पुत्र हिम्मत निवासी बयारी थाना सीकरी ने बताया कि उसकी लड़की जेरुना की चार वर्ष पूर्व हैसियत अनुसार अच्छी शादी की गई थी। ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। वे महंगी बाइक, चांदी के कढ़े व ढाई लाख रुपए की मांग कर रहे थे। नवाब ने बताया कि मैं ट्रक चालक हूं कहा से उनकी डिमांड पूरी करता। पिछले साल भी जेरुना से मारपीट की थी। तब गांव के लोगों की समझाइश पर मामला शांत हुआ। उसके उपरांत भी ससुराल पक्ष के लियाकत, आसिया, साबिर, अफसाना, भूरी, साकिर, मोजू, आसू, इशाक, आसू द्वारा पुत्री के साथ मारपीट कर दहेज लाने दबाव बनाया जा रहा था। दहेज नहीं देने पर उक्त सभी लोगों द्वारा 22 वर्षीय जेरुना को जिंदा जला दिया। जेरुना का शव पहाड़ की तलहटी में मिला है।
पहाड़ों की तलहटी में मिला शव, 10 लोग नामजद किए
एक वर्ष से मृतका के पिता का नहीं था आना जाना…
बयारी निवासी नबाव ने बताया एक साल पहले उसकी पुत्री जेरुना के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट की थी। जिसको लेकर गांव के पांच लोगों को साथ लेकर ससुराल गया तो आरोपियों ने पंच पटेलों की मौजूदगी में बेइज्जत किया था। उसके बाद से पुत्री के ससुराल पक्ष के यहां आना-जाना नहीं था।
पंचायतों का चला दौर नहीं हुआ सुलह…
मृतका जेरुना की जलाकर हत्या कर देने की खबर को लेकर ग्राम पंचायत पापड़ा के मौजूद लोगों की पहाड़ी हॉस्पिटल के बाहर भीड़ लग गई। जिसमें खड़ियावास के लोगों ने पंचों को पंचायत के लिए तीन बार बैठाया, लेकिन सुलह नामा नहीं हो पाया।
हत्या के बाद भाई की लड़की से मिलना चाहा तो की मारपीट..
नवाब ने बताया की इसी परिवार में उसके भाई शौकीन की पुत्री अजरीना की शादी शाकिर के साथ की गई थी। उसकी पुत्री जेरुना को जलाकर हत्या कर देने पर हम लोगों के साथ आई महिलाओं द्वारा जब दूसरी पुत्री अजरीना से मिलना चाहा तो परिवार के लोगो ने नहीं मिलने दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी। गांव के व्यक्ति की सूचना पर जेरुना के पिता गांव पहुंचे। वहीं पुलिस ने मृतका का पहाड़ी हॉस्पिटल मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।