Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 12:42 pm


लेटेस्ट न्यूज़

विधायक बोले-लिखकर दो काम की एवज में अठन्नी नहीं लोगे : रेस्ट हाउस के लिए बजट मांगने पहुंचे थे पटवारी; MLA ने रख दी शर्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में पटवार संघ के लिए सरकार ने जमीन आवंटित की है। इसी जमीन पर पटवार संघ के पदाधिकारी रेस्ट हाउस बनाना चाहते हैं। इसके लिए मंत्रियों-विधायकों से मिलकर चंदा मांग रहे हैं। शुक्रवार को पदाधिकारी महुवा विधायक राजेंद्र मीणा से चंदा मांगने पहुंचे तो विधायक ने अनोखी शर्त रख दी। विधायक राजेंद्र मीणा ने पटवार संघ के पदाधिकारियों से कहा- मैं तुम्हें 50 लाख भी दे दूंगा। लेकिन शपथ पत्र दो कि काम की एवज में अठन्नी भी नहीं लोगे। इस पर पटवार संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नहीं लेंगे। राजेंद्र मीणा ने रेस्ट हाउस के लिए 20 लाख देने का वादा किया है। मामला दौसा उपखंड कार्यालय का है। शुक्रवार को महुवा विधायक राजेंद्र मीणा जनसुनवाई के लिए दौसा उपखंड कार्यालय पहुंचे थे। यहां राजस्व विश्रान्ति भवन (रेस्ट हाउस) के लिए बजट की मांग को लेकर पटवारियों का एक दल पहुंच गया।

कानूनगो (पटवार) संघ के पदाधिकारी मांगपत्र लेकर विधायक के पास आए। भवन निर्माण के लिए बजट मांगा। विधायक ने शर्त रखी तो सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। जवाब देते न बना। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि काम के बदले रिश्वत नहीं लेंगे। कुछ लोग विधायक की जीरो टॉलरेंस की नीति की सराहना करने लगे। इसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया।

विधायक ने मांग सुनी और रख दी शर्त

पटवार संघ पदाधिकारीकलेक्टर साहब ने बजट के लिए स्थानीय विधायक से मिलकर मांग करने को कहा है सर।

विधायक राजेंद्र यादव- मैं बजट तब दूंगा जब आप लोग किसी भी गांव के किसी भी व्यक्ति से काम के बदले एक अठन्नी भी नहीं लोगे।

पटवार संघ पदाधिकारी- हम तो काम के बदले रुपया नहीं लेते।

विधायक राजेंद्र यादव- सभी पटवारी रुपए लेते हैं। आप लोग एक शपथ पत्र लिखकर दो कि सभी पटवारी-गिरदावर गांवों के किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में एक रुपया भी नहीं लेंगे। तब जाकर भले ही मैं 50 लाख रुपए भी दे दूंगा।

पटवार संघ पदाधिकारी- हम काम की एवज में किसी से रुपए नहीं लेंगे सर।

मांगपत्र लेकर पहुंचे थे कानूनगो संघ के पदाधिकारी

राजस्व विश्रान्ति भवन निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर 1 बजे कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद मीणा व अन्य उपखंड कार्यालय (दौसा) में विधायक की जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रकाशचंद मीणा ने बताया कि दौसा में रेस्ट हाउस के लिए जमीन है, बजट की मांग कर रहे हैं। प्रकाशचंद मीणा ने विधायक को बताया कि इस बारे में कलेक्टर से बात हो चुकी है। हमें विधायक से बजट मांगने को कहा है।

विधायक की शर्त पर बोले पदाधिकारी- मजाक किया

प्रकाशचंद मीणा से जब विधायक की शर्त के बारे में बात की तो उन्होंने कहा- विधायक ने मजाक में रुपए नहीं लेने का शपथ पत्र मांगा था। उन्होंने भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने का वादा किया है। शर्त को लेकर विधायक राजेंद्र मीणा से बात की तो उन्होंने कहा कि पटवारियों को लेकर अक्सर शिकायत मिलती रहती है कि वे काम के बदले पैसा मांगते हैं। इसलिए कल जब पटवार संघ के पदाधिकारी मेरे पाए तो मैंने उन तक मैसेज पहुंचा दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर