मांडल– जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट एव सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का असर धरातल पर देखने को नही मिल रहा है अभी भी कई बाइक सवार लापरवाही बरत रहे है ऐसा ही नजारा देखने को मिला मांडल ब्यावर नेशनल हाईवे 148 पर एक बाइक सवार दंपति ने सेना के वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे घायल हो गए , घायलों को 108 से चिकित्सालय पहुंचाया गया ओर उपचार किया गया ।
मण्डल ब्यावर नेशनल हाईवे 148 पर बलाई खेड़ा मोड पर मण्डल की ओर से जा रहे एक बाइक सवार दंपति परिवार ने अपने आगे चल रहे सेना के वाहन को गलत साइड से आगे निकलने के चक्कर में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए दुर्घटना की सूचना पर 108 पायलट प्रभु प्रजापत मय गिरिराज कुमार कंपाउंडर को लेकर मौके पर पहुंचे और घायल दंपति परिवार को माण्डल उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उनका उपचार किया गया दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है वहीं मण्डल पुलिस को सूचना दी गई जिस पर उप थानाधिकारी पृथ्वीराज मय जाप्ते के पहुंचा और दुर्घटना में हुए घायलों की जानकारी ली
Asi पृथ्वी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह क्षेत्र के बलाई खेड़ा के पास भारतीय सेना का वाहन जा रहा था। तभी एक बाइक सवार उक्त वाहन के पीछे से टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार तसवारिया खुर्द निवासी दीपक और उसकी पत्नी काजल घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के द्वारा कस्बे के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। और इलाज करवाया गया। वही दम्पति के साथ एक छोटा बच्चा भी था जिसके किसी प्रकार कोई चोट नही आई है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan