बांसवाड़ा। जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोडा गांव में एक खेत में सांप के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक दोनों भाई बहन थे। मृतकों में 6 वर्षीय हना पुत्री मोहन और 10 माह का आकाश पुत्र मोहन हैं। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे खेत में खेल रहे थे। सज्जनगढ़ थानाधिकारी नगेंद्र सिंह ने बताया कि मोहन अपनी पत्नी के साथ सुबह खेत में काम के लिए गया। तब वो साथ में अपने दो बच्चों को लेकर गया था। काम शुरू करने से पहले पति पत्नी ने बच्चों को खेत में एक जगह चटाई बिछाकर वही रख दिया, बच्चे आपस में खेल रहे थे, माता पिता दोनों खेत में काम करने में जुट गए। कुछ देर ही हुई थी कि सांप बच्चों के पास से गुजरा, उसने बच्ची हना को पहले हाथ पर काट लिया गिर आकाश को काटा। बच्ची चिल्लाई तो पिता और मां दोनों दौड़ते हुए पहुंचे, उन्होंने सांप को वहां से जाते हुए देखा। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए सज्जनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन आकाश की तब रास्ते में मौत हो गई थी। हना को सज्जनगढ़ से इलाज के बाद बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद सौंप दिया। जानकारी के अनुसार आकाश सबसे छोटा लड़का था, मोहन के कुल 7 संतान हैं, 5 बच्चे स्कूल गए हुए थे, वो दो बच्चों को ही खेत पर लेकर आया था।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
सांप के काटने से दो भाई बहन की मौत : सज्जनगढ़ के गोडा गांव का मामला, माता पिता खेत में कर रहे थे काम, बच्चे खेत खेल रहे थे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान