Explore

Search

December 26, 2024 4:58 pm


लेटेस्ट न्यूज़

10 मंजिला बिल्डिंग से कूद कर युवक ने किया सुसाइड : जयपुर में कैफे चला रहा था मृतक चंद्रभान जाट,परिवार ने दो लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का लगाया आरोप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के मुहाना थाना इलाके में स्थित एक 10 मंजिला बिल्डिंग से कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौेके पर पहुंची और शव को महात्मागांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज परिजनों के आने पर पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया हैं। सीआई मुहाना थाना मदन लाल ने बताया कि कल शाम को करीब साढे 6 बजे पुलिस कंट्रोल से एक युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आमोर अपार्टमेंट पहुंची जहां पर चंद्रभान जाट (28) निवासी हिंडौन के रूप में मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। जिसके बाद शव को एमजीएच अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। आज दोपहर परिवार की मौजूदगी के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार ने परिचित पर लगाया परेशान करने का आरोप-मृतक चंद्रभान जाट के परिवार की ओर से पुलिस को एक रिपोर्ट दी गई। जिस में चंद्रभान के दो परिचितों पर आरोप लगाया गया है कि वह उसे पिछले कुछ माह से परेशान कर रहे थे। जिस कारण चंद्रभान ने सुसाइड किया हैं। पुलिस ने परिवार से मिली रिपोर्ट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

सुसाइड से पहले गिरने वाली जगह दो देख कर गया था चंद्रभान-

सीआई मुहाना मदन लाल ने बताया कि सुसाइड की जानकारी मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर गए जहां पर मौजूद लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि सुसाइड से 10 मिनट पहले मृतक चंद्रभान उस जगह पर आया जिस जगह पर उसे सुसाइड के बाद गिरना था। कुछ देर वह उस जगह पर रुका और फिर वह लिफ्ट से 10 वीं मंजिल पर गया जहां पर उसका फ्लैट था। उपर पहुंचने के बाद 1 मिनट में चंद्रभान बिल्डिंग से कूदा और उसी जगह पर आ गिरा जिसे वह कुछ देर पहले देखने के लिए आया था।

चंद्रभान के गिरते ही लोगों की चीखे निकलनी हुई शुरू-

चंद्र भान 29 तारीख को शाम करीब 6.10 बजे के लगभग बिल्डिंग से कूदा। जैसे ही वह कुदा जोर की आवाज आई।तेज आवाज आने पर शोर के कारण को जानने के लिए लोग मौके की तरफ भागे जिस ने भी चंद्रभान को देखा उसकी चीखे निकल गई। जिसके बाद लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। चंद्रभान की बॉडी देख कर एक महिला तो मौके पर ही बेहोश हो गई। सिर के कई टुकड़े इधर उधर फैल गए थे जिसे बाद में पुलिस ने एकत्रित किये।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर