जोधपुर। शहर में होटल ढाबा और थडियों पर भी नशे का सामान बिक्री होने लगा है। बीते कुछ दिनों में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 78 ग्राम अवैध गांजा और 208 ग्राम अवैध गांजे के तीन पौधे जब्त किए हैं। आरोपी मथुरादास माथुर अस्पताल के पास बैठकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को गांजा बेचता था। आरोपी ने MDM हॉस्पिटल के हॉस्टल के पास गांजे के पौधे उगा रखे थे। इस पर पुलिस ने प्रथम बी रोड कुमारों का बास सरदारपुरा निवासी राम सिंह (77) को गिरफ्तार किया।
दुकान में बेचता था डोडा चूरा
विवेक विहार थाना पुलिस ने जय मां भवानी दुकान मोगड़ा घुमटी औवर ब्रिज के पास दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने दुकान में अवैध डोडा चूरा और डोडा पोस्त रखता था और यहां आने वाले ग्राहकों को बिक्री करता था। उसके कब्जे से 2 किलो 153 ग्राम डोडा बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश उर्फ प्रधान पुत्र दौलाराम विश्नोई निवासी खावों का मोहल्ला गुड़ा विश्नोइयां को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में बासनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए सरस पशु आहार के पास सांखला उद्योग के सामने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी डोडा चुरा की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचता था उसके कब्जे से 435 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।