अलवर। अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्य सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा बराबर पौधे लगाने पर फोकस करने में लगे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी सामने खड़े होकर पेड़ कटवाते है। मुंडावर के ग्राम सिरोडखुर्द में इसी तरह हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रभुदयाल शर्मा ने तहसीलदार को शिकायत दी है कि उन्होंने अपने खेत की मेड के अंदर हरे पेड़ लगा रखे थे। जिनको बृजभान यादव, सुरदील आदि ने मिलकर पेड़ों को नीचे से काट दिया। चौकाने वाली बात यह है कि कानूनगो राजेंद्र कुमार और ललित यादव भी मौके पर मौजूद थे। इसके बाद भी कई हरे पेड़ तने सहित काट दिए गए। बृजभान यादव ने घर में शादी की बात कहकर टहनियां हटाने की मंजूरी मांगी थी, जिस पर मुंडावर तहसीलदार लोकेश चौधरी ने टहनियां काटने के आदेश दिए थे। पटवारी को मौके पर भेजा था, लेकिन कानूनगो राजेंद्र कुमार और ललित यादव की मौजूदगी में कई हरे पेड़ काट दिए गए। शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया।