Explore

Search

September 1, 2025 7:42 am


लेटेस्ट न्यूज़

निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज : राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया झंडा रोहण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य विश्राम लाल बैरवा, स्काउट गाइड सीईओ अनिल गर्ग सहित अन्य रोवर रेंजर प्रशिक्षक मौजूद रहे। शिविर उद्घाटन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय प्रिंसिपल विश्राम लाल बैरवा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से बालक बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास होता है। वो देश के लिए उपयोगी नागरिक सिद्ध होते हैं। सेवा की भावना एवं जज्बा शिविरों के माध्यम से उनके अंदर पैदा होता है। बालक बालिकाओं में संस्कार निर्माण में भारत स्काउट गाइड संगठन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने-अपने बालक बालिकाओं को भारत स्काउट गाइड से जोड़ें। सीईओ अनिल गर्ग ने कहा कि भारत स्काउट गाइड संगठन विश्व व्यापी संगठन है और विश्व के अधिकतर देशों में यह संगठन समाज सेवा का पर्याय माना जाता है। उन्होंने कहा की एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का दायरा सीमित होता है। जबकि स्काउट गाइड संगठन व्यापक है और यह समाज सेवा का जज्बा बालक-बालिकाओं में उत्पन्न करता है। स्काउट गाइड के गतिविधियां बालक-बालिकाओं के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है उन्होंने कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक एनसीसी का नेतृत्व प्रदान किया है। उन्होंने इस अवसर पर रोवर रेंजर को शुभकामना में देते हुए कहां की सभी बच्चे शिविर में सीखी विधाओं को अपने जीवन में उतरे और राज्यपाल पुरस्कार राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त करें। प्रिंसिपल विश्राम लाल बैरवा ने झंडारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर संचालक सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि शिविर में 84 रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर में रोवर रेंजर को स्काउट गाइड संगठन के नियम, प्रतिज्ञा, चिन्ह, सेल्यूट, हाथ मिलाना, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, आदर्श वाक्य, यूनिफॉर्म, आंदोलन का इतिहास, प्राथमिक सहायता, लेआउट, सीटी व हाथ के संकेत का प्रशिक्षण प्रदान किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर