भीलवाड़ा खबर 30 नवंबर 2024 को राजस्थान विधानसभा के युवा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जन्मदिन भीलवाड़ा जिले में टंकी के बालाजी के सामने गौ सेवा के रूप में प्रातः 10:00 बजे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में मनाया
सभी जनप्रतिनिधि कांग्रेस जन उपस्थित हुए जिनमें राजेश चौधरी पुकार माली नंदराम जाट शिवराम खटीक अभीचल व्यास नानूराम की बलाई कुणाल ओझा मनोज पालीवाल किशन सिंह ढाबही हनुमान सिंह सभी उपस्थित थे और सेवा करेंगे सेवा करेंगे गौ माता की सेवा करेंगे टीकाराम जूली जिंदाबाद के नारों के साथ गांव गरज वितरण का कार्यक्रम किया गया और टीकाराम जूली की लंबी उम्र की कामना कारी और बालाजी महाराज के दर्शन करके प्रार्थना कारी की तिकड़म जिजोली स्वस्थ रहें मस्त रहें और कांग्रेस को और देश को नाम रोशन करते हुए समाज को आगे बढ़ाएं