गुरला :- उपनगर पुर में माली समाज विकास विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया।संस्था के मीडिया प्रभारी राजकुमार गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुलेरा दूज दिनांक 1मार्च 2025 को माली समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन घाटी के बालाजी के यहां होने जा रहा। जिसकी तैयारियों को लेकर भैरु लाल माली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया।अध्यक्ष भैरु लाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शालिगराम एवं तुलसी विवाह के साथ ही समाज के न्यूनतम 21 जोड़े एवं अधिकतम 51जोड़ो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।विवाह सम्मेलन में वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की उम्र 18 वर्ष होने पर ही पंजीयन किया जाएगा। विवाह सम्मेलन मे जोड़ों का पंजीयनिर्धारित समय 15 फरवरी 2025 तक कराने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक रामस्वरूप माली, कैलाश चन्द्र माली, भंवर लाल माली, जगदीश चन्द्र माली,बंशी लाल गढ़वाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशी लाल माली,उपाध्यक्ष प्रभु लाल माली,सचिव शंकर लाल माली, संगठन मंत्री नानूराम माली ,प्रचार मंत्री भवानी राम ढिबरिया,देवालाल माली,नारायण लाल माली, बंशी लाल माली, कालूराम माली, महावीर माली,उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान