बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा फोन पर गाली-गलौज कर परेशान करने के प्रकरण में वांछित मुलजिम सुखराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थीया ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि सुखराम पुत्र प्रहलादराम जाति विश्नोई निवासी कुड़ी मेरे साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालकर मोबाइल पर धमकिया देता हैं तथा मोबाइल फोन से वाटसअप पर अपनी वॉइस भेजकर अवैध सम्बध नहीं बनाने पर बदनाम करने की धमकियां देता है तथा औरतों की कोई रिकॉर्डिंग लेकर उसको एडिट करके अन्य को भेजकर बदनाम करता है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 78(2), 79, 331 (4) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध किया जाकर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण अनवान की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें देकर प्रकरण हाजा में मुलजिम सुखराम पुत्र प्रहलादराम जाति विश्नोई आयु 29 साल पैशा चालक निवासी खिलेरीयों की ढाणी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुलजिम पूर्व मे भी ग्राम की कई महिलाओं को मोबाइल फोन पर परेशान कर रहा था।