बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में चेलाराम सउनि. थानाप्रभारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पानी की मैन पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी करने के प्रकरण में 01 वर्ष से फरार वांछित मुलजिम देवाराम जो थानी समदड़ी की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- दिनांक 11.02.2023 को प्रार्थी दीपक गर्ग पुत्र सतपाल जाति गर्ग उम्र 33 साल पैशा इंजिनियर निवासी प्लेट नम्बर 122 हाउसिंग बोर्ड प्लेटस 51 चंडीगढ हाल प्रोजेक्ट मैनेजर धवा- उम्मेदसार समदड़ी खंडप मैन पाईलाईन, ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि योजना के तहत गावों में पानी की सप्लाई के दौरान ग्राम मजल, रानीदेशीपुरा, अजीत, चारणों का बाडा, जेठन्तरी में लोगों द्वारा अवैध रूप से पानी की मैन पाईप लाईन में विगत छः माह से अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी की जा रही है। वगैरा पर प्रकरण संख्या संख्या 23 दिनांक 11.02.2023 धारा 430, 379 भादस. व 3 पीडीपीपी एक्ट 1984 में प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर शरीक मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें देकर उक्त प्रकरण में पूर्व में मुलजिम मांगीलाल व सांवलराम को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.11.2024 को मुलजिम देवाराम पुत्र अणदाराम जाति कलबी उम्र 42 साल निवासी जेठन्तरी पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई, जिसने दौराने पूछताछ प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में अन्य शरीक मुल्जिमानों की दस्तयाबी के प्रयास जारी है।