Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 2:20 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर मनोरंजन मेला2024,बोरुंदा में ग्रामीणों की मांग पर 4 दिसंबर तक बढ़ाया गया, मेले में आसपास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैतारण राधेश्याम दाधीच

निकटवर्ती बोरुंदा कस्बे के रावण मैदान में लगे मेगा ट्रेड फेयर मेले के राजकुमार शर्मा ने बताया कि मेला दिनांक 13 नवंबर से 4 दिसंबर तक रहेगा वही मेला के राजकुमार शर्मा ने बताया कि सर्द राते फिर भी शहरवासी पहुंच रहे मनोरंजन और खरीददारी के लिए, घरेलु सामान सहित श्रृंगार की दुकानों पर भीड़
बोरुंदा के रावण मैदान में आयोजित राजस्थान मेगा ट्रेड मेला 2024 में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही। महिलाओं ने झूले का आनंद उठाया और श्रृंगार के सामान खरीदे। मेला क्षेत्र के आयोजक समिति ने अलग-अलग व्यवसाय से संबधित दुकानें लगवाई हैं। हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम से बनी वस्तुओं की लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। ठंड के बढ़े प्रकोप से मेला में जयपुरी रजाई, कंबल एवं ऊनी चादर के काउंटर पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इसके अलावा कालीन, कारपेट, चादर, सिल्क व रेशम के भागलपुरी कपड़ों के काउंटर पर खरीददारों की काफी भीड़ रही। मेला में विभिन्न प्रकार के खट्टे-मीठे आचार, नमकीन, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु, कांच व चीनी मिट्टी के बने आकर्षक घरेलू उपयोग की सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी लगाई गई है
खरीदारी और मनोरंजन का संगम एक ही जगह
मेले में बोरुंदावासी खरीदारी के साथ मनोरंजन का पूर्ण लाभ लिया जा रहा है, जानकारी के अनुसार मेले में संध्या के समय काफी भीड़ लगती है। मेला में विभिन्न प्रकार के खट्टे-मीठे आचार, नमकीन, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु, कांच व चीनी मिट्टी के बने आकर्षक घरेलू उपयोग की सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही पर्वतीय प्रदेश का मोमो व बिहारी लिट्टी-चोखा का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं। साथ ही चाट, पकौड़ा, भेलपुरी, पानी पुरी, छोला भठुरा, सांभर, इडली, ढोसा की बिक्री की जा रही है।

झूले रहे मुख्य आकर्षक
इस मेले में किड्स झूला, ब्रेक डांस झूला , मगरमंच झूले मेले में आनेवाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कई छोटे-बड़े झूलों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। मेले में आनेवाले बच्चे फूले नहीं समा रहे हैं। खान-पान के अलावा खेल खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, लोहे के औजार, बर्तन समेत कई छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुसज्जित हैं। इसमें लोग अपनी जरुरत के सामान खरीद रहे हैं। मेले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा है। मेले में आने-जानेवाले लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

राजस्थान सुपर शॉपिंग फेस्टिवल में क्या है खास
बोरुंदा कस्बे में आयोजित होने वाले मेले में हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, बर्तन, हैंडीक्राफ्ट आइटम और खाने पीने का सामान, ड्राई फ्रूट आदि इसके अलावा मेले में महिलाओं से जुड़े सामान सबसे ज्यादा हैं, जिसमें महिलाओं के श्रृंगार का सामान जिनमें ज्वेलरी, कपड़े, जूतियां, घरों के सजावटी सामान शामिल हैं. मेले में विशेष रूप से घरेलू की सजावट की सबसे ज्यादा दुकानें हैं जिसमें सभी प्रकार के फर्नीचर, बर्तन, पूजा पाठ के सामान जैसे सभी आइटम मौजूद हैं, मेले में हर वो सामान हैं जो लोगों को बाहर मार्केट में आसानी से नहीं मिलता है, क्योंकि यहां हर राज्य के एक विशेष इलाके की फेमस चीजें मौजूद हैं, जिन्हें दूर-दूर से हस्तशिल्प कलाकार यहां लेकर पहुंचे हैं, अगला मिलन राजस्थान मेगा फेस्टिवल नागौर जिले के जायल कस्बे में 11 दिसंबर को भव्य शुभारंभ किया जाएगा

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर