Explore

Search

January 17, 2025 8:53 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पशु परिचर परीक्षा 2023 में प्रतिदिन 14368 परीक्षार्थी ले रहे हे भाग *जिले के 23 केंद्र बनाए गए सरकार की गाइड लाइन से हो रही हे परीक्षा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

(पवन बावरी ) भीलवाड़ा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पशु परिचर में सीधी भर्ती परीक्षा 3 दिन में 6 पारियों में आयोजित की जा रही है जिसके जिले में 23 सेंटर बनाए गए हैं । परीक्षा के सभी केंद्र शहर में ही स्थित है प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

सुबह कुल 7176 परीक्षार्थी ओर दिन में 7192 ने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं दोनों पारियों में जिले के 14368 परीक्षार्थी भाग ले रहे हे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के साथ पूरी चेकिंग ओर राज्य सरकार से मिली गाइड लाइन के अनुरूप परीक्षा प्रभारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ नियम की पालना की जा रही हे सभी छात्र छात्राओं को गाइड लाइन के साथ सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में 552 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे ।

राजेंद्र मार्ग स्कूल में केंद्रा अधीक्षक श्याम लाल खटीक ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पशु परिचर परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में एक पारी में 552 परीक्षार्थी भाग ले रहे प्रशासन के नियमों अनुसार पूरी चेकिंग के साथ छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा में परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

केंद्र के परीक्षा प्रभारी राजीव पिलई ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रथम पारी में 552 परीक्षार्थियों में से 174 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस परीक्षा में राजस्थान चयन बोर्ड के द्वारा मिली गाइड लाइन के अनुरूप परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा देने आई पूजा खारोल ने कहा कि में जनवरी माह में मैने फॉर्म भरा था 7 से 8 महीने में परीक्षा की तैयारी कर रही थी हमारी पूरी चेकिंग के साथ हमें प्रवेश मिला है राजस्थान सरकार हमें पूरा स्पोर्ट कर रही उसी प्रकार हम शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षार्थी पंकज ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन अनुसार हम परीक्षा देने आए हे मन में उत्साह हे की आज परीक्षा हो रही हे लगातार में एक साल से पशु परिचर परीक्षा की तैयारी कर रहा था सरकार ने अच्छी गाइड लाइन बनाई है हम इससे संतुष्ट हैं । केंद्र के अधीक्षक ओर प्रभारियों ने अच्छी तैयारी की है ।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर