“अमृता हाट मेले में महिलाओं ने दिखाया अपना हुनर!” 23 लाख से अधिक की बिक्री, तोड़े सारे रिकॉर्ड!”
भीलवाड़ा, 2 दिसंबर। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता और महिला बाल विकास विभाग की ओर से जिले में आयोजित अमृता हॉट मेले का सोमवार को समापन हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मेले में शिरकत की और विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मेले में मिले अनुभव के बारे में चर्चा की और मेले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अमृता हाट मेले में प्रदेश की विभिन्न जिलों से आई महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉलों की प्रशंसा की। उन्होंने राजीविका से जुड़ी महिलाओं के हुनर और टेलेंट की तारीफ की और कहा कि अमृता हाट मेला राज्य सरकार का एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से महिलाएं अपने हुनर को आमजन तक पहुंचाकर अच्छा मार्केट हासिल कर सकती हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा रहे, जिन्होंने वर्तमान युग में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मेले में राजस्थानी संस्कृति की विरासत को संजोने की दिशा में बनी ठनी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मीना तिवारी, प्रतिभा दाधीच, मंजू शर्मा, किशोरी सेन, अंकिता माली, सीमा शर्मा और परिधि गुप्ता विजेता रहीं। मेले में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नगेंद्र तोलंबिया ने बताया कि मेले में कुल बिक्री 23,40,262 रुपये रही, जिसमें जय माता दी स्वयं सहायता समूह भीलवाड़ा की बिक्री 14,77,50 रुपये रही, जो प्रथम रहा। नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह अजमेर 13,24,23 रुपये की बिक्री के साथ द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि नाहर सिंह माता स्वयं सहायता समूह चित्तौड़गढ़ 11,95,22 रुपये की बिक्री के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इन्हें पुरस्कृत किया गया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan