Explore

Search

March 16, 2025 7:33 am


मानगढ़ क्रिकेट कप प्रतियोगिता : 15 दिसंबर से शुरू होंगे क्रिकेट का टी 20 मुकाबले, जिला क्रिकेट संघ ने कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मानगढ़ क्रिकेट कप को लेकर खाका खींच दिया गया है। इस वर्ष यह क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए संघ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संघ की ओर से कमेटियों का गठन कर दायित्व सौंप दिए गए हैं। प्रतियोगिता के सभी मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। मैच हरिदेव जोशी मैदान, कुशलबाग मैदान व एमएसबी मैदान में होंगे। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा। बैठक में आयोजन समिति अध्यक्ष नटवर तेली, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष दिलीप दवे , सचिव मनीष देव जोशी, कोषाध्यक्ष शाहिद खान पठान, सयुंक्त सचिव दिविक याग्निक और मानगढ़ आयोजन समिति सदस्यों ने चर्चा की। यह जानकारी पराग चौबीसा ने दी।

ये भी ले सकेंगे हिस्सा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में ऐसे सरकारी कर्मचारी बांसवाड़ा के नहीं हैं, लेकिन बांसवाडा में कार्यरत हैं वो भी भाग ले सकते हैं। उक्त कर्मचारी उनके विभाग के विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षरित पत्र से प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।

प्रतियोगिता को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि पिछले दो सीजन काफी शानदार रहे। शहर के बीच कुशलबाग मैदान में फाइनल मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। अंतिम दिन पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने भी शिरकत की थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर