Explore

Search

May 10, 2025 4:56 am


सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं : माली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रदेश महामंत्री माली ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन

गुरला :- माली महासभा समाज के हितों को लेकर चिंतित है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इसकी एक वानगी है। ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए चिंतित हैं, ऐसे परिजन के लिए समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं है। यह विचार राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने पुर स्थित बजरंगपुरा चौराहे पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। माली ने इसी के साथ समाज से अपील की कि इस सम्मेलन में सभी समाजबंधु एकजुट होकर तन-मन-धन से विवाह समिति को भरपूर सहयोग करें, ताकि इस आयोजन को भव्यता प्रदान हो सके।

माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि 1 मार्च 2025 को फूलेरादोज पर आयोजित होने वाले माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के वर-वधुओं के पंजीयन के लिए अस्थाई कार्यालय पुर स्थित बजरंगपुरा चौराहे पर विधि-विधान से पूजा अर्चनाकर खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थित में मोलीबंधन खोलकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय खुलने से जहां समाज के जोड़ों का पंजीयन करने के साथ ही सम्मेलन संबंधित सभी कार्यो का संचालन भी इस कार्यालय द्वारा किया जायेगा। कार्यालय में स्थाई तौर पर विवाह समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर माली विकास संस्थान के संरक्षक रामस्वरूप माली, कैलाश नुईवाल, जगदीश चन्द्र माली, संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशीलाल माली, उपाध्यक्ष प्रभुलाल माली, सचिव शंकर लाल गोयल, संगठन मंत्री नानूराम माली, प्रचार मंत्री, देवालाल माली, कालूराम माली, सहसचिव श्यामलाल माली ,लालाराम माली, तोताराम माली ,राजकुमार सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर