Explore

Search

July 7, 2025 12:09 am


राज्यपाल पुरस्कार अभिशंसा शिविर शुरू : भाजपा जिला अध्यक्ष ने झंडा फहराकर किया उद्घाटन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय करौली के नेतृत्व में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार अभिशंसा शिविर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी ने ध्वजा फहराकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि करौली जिले में स्काउट गाइड के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय करौली के नेतृत्व में जिला स्काउट गाइड भवन में राज्यपाल पुरस्कार जांच एवं अभिशंसा शिविर का ध्वजा फहराकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि करौली जिला भारत स्काउट गाइड के क्षेत्र में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम करे। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक-बालिका में बहुत से गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी स्काउट रह चुके हैं और शिविर जीवन का आनंद प्राप्त कर चुके हैं। भारत स्काउट गाइड संगठन में शिविर जीवन का आनंद अपने आप में महत्व रखता है।

पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने हर किसी को उत्तम जीने की राह दिखाई। उसी तरह स्काउट गाइड संगठन बालक-बालिकाओं में सद्गुणों के विकास के लिए प्रयास करता है। उन्होंने कई महापुरुषों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन को आदर्श बनाएं। आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। अपने विकास के लिए स्वस्थ मस्तिष्क रखें, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंघल ने कहा कि उन्होंने स्काउट गाइड के क्रिया कलापों को देखा है। जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। स्वयं भी इन प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहते हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपति रोवर और नगर परिषद हिंडौन प्रतिपक्ष नेता, स्काउट गाइड संघ जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने कहा कि स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दी धारी संगठन है। जो कि 118 वर्षों से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। ये बालक-बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक, सर्वांगीण विकास और उन्हें देश के लिए उपयोगी नागरिक बनता है। उन्होंने बालक-बालिकाओं से शिविर में सिखाई गई प्रत्येक विद्याओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।

इस मौके पर संघ टोडाभीम सचिव गिरिराज सिंह, स्थानीय संघ सचिव मंडरायल मनीष कुमार शर्मा, शिविर संचालक रामअवतार शर्मा, सहायक शिविर संचालक सुरेश चंद शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर शिवेंद्र दुबे, कैलाश चंद मीणा, बाबूलाल बैरवा, राजेश कुमार गुर्जर, रूप सिंह, शक्ति सिंह, लक्ष्मण मिरोठा, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, बॉबी सोलंकी, विनोद कुमार प्रजापत मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर