Explore

Search

December 26, 2024 5:01 pm


लेटेस्ट न्यूज़

वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक कोठारी को समस्या से करवाया अवगत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विधायक ने आलाधिकारियों से की बात

भीलवाड़ा। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अशोक कोठारी को कार्यालय में आकर समस्या से अवगत करवाया। वाल्मीकि समाज को जाती प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय में आकर सफाई कर्मचारी भर्ती में आ रही परेशानी व समस्या से अवगत करवाया, मामले को गंभीरता से लेकर बुधवार दोपहर को विधायक कोठारी ने विभाग के आलाधिकारियों से दूरभाष पर बात की। उन्होने अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वाल्मीकि समाज की मांग थी कि, जयपुर की तर्ज पर भीलवाड़ा में भी सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया जाना चाहिए। वहीं बुधवार शाम को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर राज्य के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन संख्या 2/2024 दिनांक 27 सितंबर 2024 को एतद्वारा प्रत्याहारित किया जाता है।
आपको बता दे कि, गत दिनों विधायक कोठारी द्वारा नगरीय विकास एवं स्वायत्त

शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखा था। उक्त पत्र में लिखा गया कि, आपके द्वारा विधानसभा में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की बात की गई। जिसपर हमारे द्वारा भी बात का समर्थन देते हुए सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात की गयी। वाल्मीकि समाज पीढ़ी दर पीढ़ी सफाई का कार्य करते आ रहा है, ओर उक्त समाज का जाती प्रमाण पत्र ही उनका अनुभव प्रमाण पत्र है। सफाई में आपके समाज के अमूल्य योगदान को भुलाया नही जा सकता और अनुभव प्रमाण पत्र बनाने हेतु पीएफ या बैंक एकाउंट में सेलेरी डिपॉजिट का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जो कि वाल्मीकि समाज के युवकों को उपलब्ध करवाने में समस्या आ रही है, जिसको देखते हुए सफाईकर्मी भर्ती में केवल वाल्मीकि समाज को अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए केवल जाती प्रमाण पत्र के आधार पर ही सीधी नियुक्ति दी जाए।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर