Explore

Search

May 10, 2025 1:46 pm


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

8 दिसंबर को आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं अधिकारीः जिला कलक्टर मेहता
चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

आयुष्मान आरोग्य शिविरों में तैयारियां पूर्ण कर अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के जिला कलक्टर के निर्देश

भीलवाडा, 04 दिसम्बर। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने टीकाकरण, परिवार कल्याण, एएनसी सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर आवंटित लक्ष्यों को समय पर अविलंब पूरा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान जिला स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर मेहता ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को 8 दिसम्बर को प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाकर जिले के लक्षित 0 से 5 वर्ष तक के 02 लाख 43 हजार 878 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश दिये। अभियान के दौरान पोलियो दिवस के दिन छूटे बच्चों को अगले दो दिवस 9 व 10 दिसम्बर को डोर टू डोर पोलियो की यह दवा पिलाई जाएगी।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने जिले में 15 दिसम्बर से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर शिविर में अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों को नशे के उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित नही करने पर उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते पाए जाने पर चालान काटने की संख्या को बढ़ाकर इसकी रिपोर्ट प्रति सप्ताह भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने एचआईवी, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में जिले में श्रेष्ठ कार्य करने पर एआरटी सेन्टर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने पर संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसवों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई और इसमे सुधार के लिए ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही इसके लिए एएनएम व आशाओं को पाबन्द कर फिल्ड़ में अधिकाधिक जागरूकता बढ़ाकर गर्भवती महिलाओं व परिवारजनों को मोटिवेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान कर चिकित्सा संस्थानों में राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकाधिक लाभ गर्भवती महिलाओं को दिलाने के लिए कहा। बैठक के दौरान कलक्टर मेहता ने आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिक से अधिक पैकेज की संख्या बढ़ाकर पैकेज बुक कर मरीजों को योजना में लाभ दिलाने, प्राप्त आयुष्मान कार्ड का लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत वितरण एएनएम व आशाओं के माध्यम से करवाने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने रेड क्रॉस सोसाइटी के पोस्टर का विमोचन भी किया।

सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति को पीपीटी के माध्यम से विस्तार बताया और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि फिल्ड़ में योजनाओं की क्रियान्विति समय पर हो और राज्य सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।

बैठक में डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, पीएमओ डॉ0 अरूण गौड़, अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ0 स्वाती मिततल, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविन्द शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व समस्त ब्लॉक स्तर के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों सहित सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 8 दिसम्बर को
जिला कलक्टर ने जिले के लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के दिये निर्देश

जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 8 दिसम्बर को किया जायेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और पोलियो दिवस 8 दिसम्बर को जिले के लक्षित 0 से 5 वर्ष तक के 02 लाख 43 हजार 878 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने आगामी 8 दिसम्बर पोलियो रविवार को जिले में आयोजित होने वाले उप पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय के साथ तैयारी पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाएं। बच्चों को आवश्यक रूप से पोलियो की खुराक पिलाए जाने के लिए लोगों को व्यापक स्तर पर जागरूक करने के प्रयास किये जाये, इसके लिए फिल्ड में आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएं। अभियान के दौरान हाईरिस्क एरियाज में विशेष फोकस रख जिले में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से नहीं छूटे।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर