अजमेर। जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में 1 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ब्यावर से पकड़ा है। आरोपी नाम बदलकर ब्यावर में फरारी काट रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न मुकदमे दर्ज है।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को छतरी योजना निवासी प्रदीप भटा ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि दोपहर में 2 बजे गोविंदपुरम कॉलोनी के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला। इस बीच आरोपी के मोबाइल नंबरों की अधिकतम लोकेशन ब्यावर में आने की सूचना प्राप्त हुई।
इसके बाद पुलिस टीम में दबिश देकर ब्यावर निवासी रमेश सिंह रावत (40) पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ब्यावर में अपना नाम मुकेश सिंह बदलकर रह रहा था। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और वारदात में उपयोग में ली गई ई रिक्शा बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 7 मुकदमे दर्ज है।