भरतपुर। डीग जिले के नगर थाना इलाके के रहने वाला एक व्यक्ति FIR दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटक रहा है। व्यक्ति का कहना है कि वह कई बार पुलिस के पास गया लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उसे ही हवालात में बंद कर दिया गया। अब वह इसके लिए आईजी ऑफिस पहुंचा है। कुछ लोग अपनी राजनीतिक पहुंच को बताते हुए उसे धमकियां दे रहे हैं।
जितेंद्र जोशी निवासी खेड़ली थाना नगर ने बताया कि, 3 दिसंबर को वह नगर सीकरी रोड़ स्थित अपने धर्म काटें पर बैठा हुआ था। तभी वहां मुजीन, झुल्लड़ अपने साथ करीब 20 लोग लेकर आये और, जितेंद्र को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां देने लगे। इतने में उन लोगों ने जितेंद्र की जेब में रखे 22 हजार रुपये निकाल लिए, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मुजीन और झुल्लड़ ने जितेंद्र से 5 लाख रुपये देने की डिमांड की, साथ ही धमकी दी की अगर वह पैसे नहीं देगा तो वह उसका धर्म कांटा नहीं चलने देंगे। मुजीन और झुल्लड़ अपनी राजनैतिक पहुंच भी बता रहे थे। इसकी शिकायत जितेंद्र ने नगर थाने में कि लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि, जब जितेंद्र बार-बार कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास गया तो, उसे ही हवालात में बंद कर दिया गया।