Explore

Search

January 16, 2026 3:58 am


पीएम श्री महाराणा में मनाया 21वीं सदी की शिक्षा और कौशल कार्यक्रम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जहाजपुर पीएम श्री महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर में 21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल के तहत अपना विद्यालय शीर्षक के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शिक्षकों के साथ परिचर्चा की। प्रधानाचार्य नीलम जैन ने विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेच्छा से विद्यालयों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य नीलम जैन ने बताया कि बच्चे इस प्रकार के स्वच्छ कार्यक्रमों को और भी अपने तरीकों से करके विद्यालय में नवसृजन कर सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी राधाकिशन पाराशर वरिष्ठ अध्यापक ने बच्चों की उत्पादकता कौशल के संबंध में जोर दिया तथा उनमें पहले के मुकाबले आए हुए बदलावों पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जो विद्यालय स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे तथा दूसरे विद्यार्थी इससे प्रेरित हो सके। इस कार्यक्रम में व्याख्याता बाबू सिंह मीणा भोपाल सिंह मीणा मनराज सिंह गुर्जर प्रहलाद मीणा अशोक चौधरी चंद्र प्रकाश मीणा धनराज मीणा गोपाल लाल मीणा ज्योति मित्तल अनीता शर्मा रसीला मीणा मीनू सोनी आदि मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर