Explore

Search

February 9, 2025 3:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

RBSE ने रीट-2024 की विज्ञप्ति का फॉर्मेट सरकार को भेजा : 10 से 12 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल, पहली बार OMR शीट में मिलेंगे 5 विकल्प

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेट तैयार कर सरकार को भेज दिया है। अब इंतजार सरकार के अप्रूवल का है। सरकार की ओर से विज्ञप्ति का अप्रूव मिलने के बाद जल्द ही आवेदन और एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- सरकार ने रीट के लिए शासन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है और तीन बार बैठक हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को तैयारी के निर्देश दिए है। विज्ञप्ति का प्रारूप सरकार को भेज दिया है और सरकार से अनुमति मिलते ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-जल्द ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अनुमति दे दी जाएगी। आवेदन शुरू कर फरवरी में एग्जाम कराना हमारी प्राथमिकता है।

चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब

बोर्ड सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने बताया- इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।

यह रहेगी फीस, 2 पारी में होगा एग्जाम

रीट लेवल वन व टू के लिए अलग अलग अप्लाई के लिए साढे़ पांच सौ रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर साढे सात सौ रुपए शुल्क लगेगा। दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।

डबल लॉक में रहेगे पेपर

  • परीक्षा के पेपर सेन्टर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
  • परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

क्या है रीट

रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर