अजमेर। शिव सेना अजमेर इकाई की ओर से बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध जताय। बाद में कलेक्टर लोकबंधू को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद युनूस का पुतला भी जलाया। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद से ही वहाँ के मुसलमान एक तरफा हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं। हिन्दुओं को जगह- जगह निशाना बनाया जा रहा है। चाहे वे महिला हो या धर्म स्थल, मन्दिर, हिन्दुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। हिन्दुओं के तमाम मन्दिरों व धर्म स्थलों को तोड़ा जा रहा है, या तहस-नहस किया जा रहा है।
देवी-देवताओं की मूर्तियों को सरेआम तोड़ा जा रहा है, महिलाओं व लड़कियों को भी घसीट-घसीटकर मारा व पीटा जा रहा है। यहाँ तक कि उन्हें निःर्वस्त्र किया जा रहा है और उनके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। शिव सेना इकाई अजमेर प्रधानमंत्री भाई से मांग की गई कि कोई ना कोई रास्ता निकाले तथा बांग्लादेश को सबक सिखाए।