बाड़मेर। बालोतरा में युवक की संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटने से मौत होने का मामला सामने आया है। इसके बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। जिसमें युवक ने पत्नी और ससुराल पर परेशान करने के आरोप लगाया है। हालांकि परिजन यह वीडियो पुराना होता बता रहे है। पुलिस के वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना बालोतरा जिले के कवास भंवरलाई गांव बुधवार दोपहर की है। पुलिस ने मृतक के शव को बायतु हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतक के भाई भैराराम ने कहा- मैं और मेरा भाई गणेश कुमार (28) पुत्र लिछमणाराम निवासी माडपुरा बालोतरा से कवास की तरफ आ रहे थे। कवास नजदीक आने और नीचे उतरने के चलने की जल्दबाजी में दौरान भंवरलाई गांव के पास चक्कर आने से ट्रेन से नीचे गिर गया। कटने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बायतु हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बॉम्बे में लकड़ी का काम करता है।
बायतु थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने बताया- परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि ट्रेन से गिरने से चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया के जरिए वीडियो सामने आया है कि उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। परिजनों ने वीडियो पुराना होना बताया है। अब कब का है इसकी जांच की जा रही है।
58 सेकेंड का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मृतक कह रहा है कि भमू और भैरा भाभी, पापा ने कोई तकलीफ आने मत देना। जो भी उनकी हेल्प करना। मैं आज सुसाइड करूं। मेरे पत्नी की वजह से दूसरा मेरी किसी कोई तकलीफ नहीं है। मेरे ससुराल वाले उनको मैंने कई बार माता-पिता को कह दिया। बेटी को समझाओं। लेकिन उन्होंने मेरे माता-पिता की सुनी और ना ही मेरी सुनी। ठीक है ना, आज सिर्फ मेरे पत्नी के लिए मर रहा हूं। ठीक है। बाकी मेरे को किसी से कोई तकलीफ नहीं है।