बांसवाड़ा। राजस्थान से कुछ दिन पहले भील प्रदेश बनाने की मांग उठी थी, अब भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की गई है। आज संसद में राजस्थान से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने यह मांग रखी। जिसके बाद एक बार फिर भील प्रदेश के मुद्दे को हवा मिल गई है और प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा छिड़ गई है। सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर में रेल कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए 2012 में बांसवाड़ा- डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट लाया गया था, मगर यह जिस रफ्तार से चल रहा है, उससे लगता है कि अभी ट्रेन आने में 10 साल और लग जाएंगे।
सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बांसवाड़ा- डूंगरपुर प्रोजेक्ट के काम में तेजी लानी चाहिए। मध्यप्रदेश से भूमि अवाप्ति करवाने के लिए भी समुचित मॉनिटरिंग हो। इसके साथ ही सांसद रोत ने उदयपुर से दिल्ली तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को भी डूंगरपुर तक चलाने की मांग की। सांसद ने कहा- अभी दिल्ली जाने के लिए उदयपुर जाना पड़ता है। अगर मेवाड़ एक्सप्रेस डूंगरपुर से कनेक्ट हो तो लोगों को उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
रोत ने कहा कि यह मांग काफी लंबे समय से चल रही है, इसे पूरा किया जाए। सांसद ने कहा कि जनता की मांग के अनुसार डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का नाम राजा डूंगर बरंडा के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही राजकुमार रोत ने बेरोजगारी, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण और रिजर्वेशन पॉलिसी को लेकर भी संसद में बात रखी।