झालावाड़। झालावाड़ कोर्ट परिसर में गुरुवार को एक मामले में बयान देने पहुंचे डॉक्टर और वकीलों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को चालानी बैरक में भेज दिया। जहां डॉक्टर ने दीवार से अपना सर फोड़ने और विद्युत लाइन के तार पकड़ने की कोशिश की।
अधिवक्ता गौरव ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर अभिषेक किसी मामले में बयान देने के लिए एसीजेएम कोर्ट आए थे। जहां अधिवक्ता गौरव की ओर से एक मामले में जिरह की जा रही थी। इस दौरान डॉक्टर से सवाल जवाब किए जा रहे थे। वकीलों का आरोप है कि बहस के दौरान डॉक्टर आक्रोशित हो गया और हंगामा कर दिया। इसके बाद कोर्ट में मौजूद चालानी गार्ड ने डॉक्टर को अपने कब्जे में किया और बैरक में ले गए। बताया जा रहा है कि वहां भी डॉक्टर ने दीवार से अपना सिर फोड़ने और विद्युत तार पकड़ने की कोशिश की।
घटना के बाद झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने बताया कि डॉक्टर को पाबंद किया जा रहा है। ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो सके, वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर वकीलों की तरफ से भी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।