भरतपुर। जिले के साइबर थाने ने 1 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को बैंक खाते और ATM उपलब्ध करवाता था। उसने अपने साथियों के साथ भरतपुर के रोडवेज अधिकारी को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर 64 हजार रुपये ठगे थे। वहीं डीग जिले के कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 1 नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों से 10 मोबाइल कर 12 फर्जी सिम जब्त की गई हैं।
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 13 जून को कुछ साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड अधिकारी को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाया था। साइबर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी का न्यूड वीडियो यूट्यूब पर डालने की धमकी देकर 64 हजार रुपये ठग लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ठगी करने वाले 1 स्टूडेंट अरुण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आज उसी मामले में पुलिस ने साइबर ठगी के लिए बैंक खाते और ATM उपलब्ध करवाने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर ठगी में शामिल दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नागल पहाड़ से 1 नाबालिग को पकड़ा गया है। वहीं 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से तलाशी के दौरान 10 मोबाइल और 12 फर्जी सिम मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी बंद पड़े क्रेशर जॉन में साइबर ठगी कर रहे थे।