Explore

Search

August 29, 2025 4:28 am


वाल्मीकि समाज ने सफाईकर्मी भर्ती मामले में उठाई आवाज : भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग की, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री और स्वायत्त शासन मंत्री के नाम कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और गैर वाल्मीकि समाज के लोगों को अवैध तरीके से जारी अनुभव प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग की गई है। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं की गईं, तो लॉटरी वाले दिन आत्मदाह किया जाएगा।

वाल्मीकि समाज के वासु कजानी ने बताया कि ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें प्रमुख रूप से रखी गई हैं। राजनीतिक दबाव में जारी किए गए गैर वाल्मीकि समाज के लोगों के अनुभव प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जाए। इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, फर्मों, संस्थाओं, ठेकेदारों और अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

सफाई कर्मचारी भर्ती में शामिल पात्र अभ्यर्थियों और निरस्त अभ्यर्थियों की सूची नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर अंतिम तिथि से पहले चस्पा की जाए। लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सभी आवेदकों के समक्ष आयोजित किया जाए।

वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी है कि अगर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की गई और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध स्वरूप लॉटरी के दिन समाज के सफाई कर्मचारी अभ्यर्थी आत्मदाह करेंगे। वाल्मीकि समाज ने इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासन और संबंधित विभागों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त न किया जाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर