करौली। कोटा विश्वविद्यालय कोटा अंतर महाविद्यालय पुरुष-महिला सॉफ्टबॉल और मलखंभ प्रतियोगिता का सौरभ कैंपस खेड़ा में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. देवेंद्र अग्रवाल एवं आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ने बताया की कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल व मलखंभ प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि देहली एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष कृपाल मीणा रहे। अध्यक्षता देहली एजुकेशन सोसाइटी के सचिव महेश बेनीवाल, डॉक्टर सौरभ सिंघल कोटा विश्वविद्यालय से प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर आशीष यादव, अजय यादव, जिला मलखंब संघ जयपुर के सचिव सत्यवीर योगी, जिला सॉफ्टबॉल संघ करौली के अध्यक्ष देवी सहाय शर्मा, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
पुरुष महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृपाल मीणा ने कहा कि खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे वो आगे चलकर कोटा यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।
महेश बेनीवाल ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खेलों से तनाव दूर होता है। जिला सॉफ्टबॉल संघ अध्यक्ष देवी सहाय शर्मा ने कहा जीतने वाली टीम तो आगे बढ़ जाती है। हारने वाली टीम हारती जरूर है, लेकिन आगे बढ़कर जीत भी अपने नाम दर्ज करवाती है।
सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ और अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन के बीच हुआ। झालावाड़ कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। झालावाड़ की टीम ने पहले वेटिंग करते हुए 9 होम बनाए। जवाब में उतरी अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन की टीम ने 10 होम बनाए। इस मैच में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन ने राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ को एक होम से हराया।
मलखंब मुकाबले में पुरुष वर्ग की रोप मलखंब, पोल मलखंब हैंगिंग मलखंब और महिला वर्ग में पोल व रोप मलखंब प्रतियोगिता हुई। पुरुष वर्ग पोल मलखंब में प्रथम स्थान मां भारती महाविद्यालय कोटा द्वितीय स्थान राजकीय कला महाविद्यालय कोटा ने प्राप्त किया।
आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल, श्रीमहावीरजी ब्लॉक खेल प्रभारी भगत सिंह बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक तेज सिंह, रोत्रवाल, भावना टॉक आदि मौजूद रहे।कोटा यूनिवर्सिटी एवं शिक्षा विभाग प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, भावना टॉक, प्रियकांत बेनीवाल , सत्यवीर योगी जयपुर , रचना पाल कोटा,भगत सिंह बेनीवाल, बेसबॉल संघ करौली के सचिव गोपाल सिंह बेनीवाल, सॉफ्टबॉल संघ के सचिव सियाराम, कोषाध्यक्ष अशोक सोलंकी, शैलेश शर्मा, लोकेंद्र मुकेश, प्रियंका ने निर्णायक व स्कोर की भूमिका निभाई।