जैसलमेर। जैसलमेर जिला विशेष टीम (डीएसटी) द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ़ के हत्या के प्रयास के मामले में लम्बे समय से फरार दस रुपए के इनामी अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। शातिर अपराधी रमेश कुमार (25) निवासी बाड़मेर, पुलिस से बचने के लिए मुम्बई में ट्रक ड्राईवर बनकर फरारी काट रहा था।
पुलिस ने कई किमी पीछा कर तकनीकी मदद से उसे गिरफ्तार किया व कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पीसी रिमांड पर सौंपा। जैसलमेर जिला पुलिस की विशेष टीम (डीएसटी) के प्रभारी भीमराव सिंह ने बताया- शातिर अपराधी रमेश कुमार से इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।
जानलेवा हमला कर काटा था कान
डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह ने बताया- 13 सितंबर 2024 की रात में मोहनगढ़ कस्बे में स्थित जम्भशक्ति हाईवे होटल का मालिक मोहनलाल विश्नोई अपनी होटल के पास में सो रहा था। इसी दौरान रात के करीब 1 बजे बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए 4-5 व्यक्तियों ने धारदार हथियार से मोहनलाल पर जानलेवा हमला कर कान काट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
सैकड़ों किमी पीछाकर पकड़ा रमेश को
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश व भीमराव सिंह, प्रभारी डीएसटी को अपराधियों की तलाश के लिए विशेष निर्देश दिए गए। डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह द्वारा लगातार तकनीकी मदद व मुखबिरों की सूचना के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस को जानकारी में आया कि रमेश कुमार नमक अपराधी मुंबई में ट्रक ड्राइवर बनकर अपनी फरारी काट रहा है। डीएसटी टीम ने मुंबई जाकर कई किमी उसका पीछा कर उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान अपराधी रमेश के खिलाफ जैसलमेर पुलिस ने 10 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
रमेश को पुलिस जैसलमेर पकड़ कर लाई और उसे कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे पीसी रिमांड पर भेज दिया। अब रमेश से अन्य अपराधियों को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। रमेश को मुंबई से पकड़कर लाने में डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र, सुखराम, हजार सिंह, मैना समेत मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश, प्रागाराम, कॉन्स्टेबल महीपाल व सांगाराम की विशेष भूमिका रही।