धौलपुर। जिले में विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।
बांग्लादेश में हिंदू सम्माज के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मानव अधिकार संरक्षण मंच के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल को पत्र भेजा हैं। जिस पत्र में बताया गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट हो जाने के बाद वहां की सरकार और इस्लामी ताकतें हिंदुओं पर अत्याचार कर रही हैं।
पत्र में बताया गया है कि हिंदू धार्मिक स्थलों में आग लगाने के साथ ही हिंदू महिलाओं के साथ रेप और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही इस्लामी ताकतें हथियारों के बल पर हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने पर विवश कर रही हैं। पत्र में बताया गया है कि 1970 के दशक में जब पाकिस्तान ने हिंदुओं पर अत्याचार किए थे, तब भारतीय सेना ने बल प्रयोग कर क्रूर शासक को उखाड़ फेंका था।
राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग की हैं। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा नेता धीर सिंह जादौन, नागवेंद्र सिंह चौहान, शैलेंद्र यादव सहित आरएसएस और विभिन्न हिंदू संगठनों की पदाधिकारी मौजूद रहे।