जालोर। जिले में जवाई बांध के पानी पर हक तय करने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी है। 17वें दिन जिले की महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री के नाम राजस्थानी भाषा में गीत गाकर जवाई के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग की। महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क को जाम कर कर दिया और मटकिया फोड़ कर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि जालोर में पिछले 17 दिनों से भारतीय किसान संघ के आह्वान पर जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी है। लेकिन अभी सरकार ने मामले में सकारात्मक पहल नहीं की है। इससे जालोर, आहोर, सायला व बागोड़ा सहित जिले भर की महिलाओं ने किसानों के हक को जायज़ बताते हुए उनका समर्थन किया और सरकार से पानी देने की मांग की।
गीत के माध्यम से वादा दिलाया याद
महिलाओं ने धरना स्थल पर मोदी व अमित शाह के नाम राजस्थानी भाषा में गीत गाकर पानी की मांग की। जवाई बांध रा पानी दिलाओं समेत अनेक गीत गाकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सीएम भजनलाल से शीघ्र सकारात्मक निर्णय करने की मांग की।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
सभी महिलाओं ने पानी नहीं मिलने तक महापड़ाव में भाग लेने के लिए संकल्प लिया। जिसके बाद मटकिया लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंची और अस्पताल चौराह से आहोर सर्किल तक जाने वाली सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और विधान सभा मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मुर्दाबाद के भी नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट के सामने महिलाओं ने फोड़ी मटकिया
ज्ञापन के बाद महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर मटकिया फोड़ी और पानी देने की मांग। इसके बाद सभी महिलाओं धरना स्थल पर ही भोजन किया। साथ ही प्रतिदिन धरना स्थल पर आकर किसानों के साथ महापड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया।