सवाई माधोपुर। जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में 70 साल की महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रूपसिंह बैरवा (26) पुत्र रामकल्याण जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी बैरवा बस्ती सवाईगंज को गिरफ्तार किया है।
रवाजंना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि 26 नवम्बर को परिवादिया ने एक रिपोर्ट रवाजंना डूंगर में दर्ज कराई। जिसमें यह बताया कि आशय 24 नवम्बर को रात करीब 8.00 पर मेरी सास बाडे पर बने कमरे के बाहर बने छपरे में चारपाई पर सो रही थी। तभी शराब पीकर नशे में धुत होकर आरोपी रुपसिंह आया और उसकी सास को अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। उसकी सास जब चिल्लाई तो आस पडोसियों ने उसकी सास का बीच बचाव किया। जब परिवादिया मौके पर गयी तो सास के मुंह से खून निकल रहा था और कुछ भी सही तरीके से बोल नहीं पा रही थी । जिसको जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में भर्ती करवाया गया। इसी कड़ी में अपराधियों की गिरफ्तारी व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने और महिला एव बालकों सम्बन्धी अपराधो मे तुरंत कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई ASP रामकुंवार कस्वां, CO ग्रामीण लाभूराम विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दी। गठित टीम ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर फलौदी टोडरा से डिटेन किया और अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।